Jan
26
2024
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_01_2024-piyush_goel__23638859.jpeg)
RGA news
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इनोवेटर और उद्यमियों से बात करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि कारोबारियों पर बोझ कम करने के लिए सरकार ने 40 हजार अनुपालनों को या तो खत्म कर दिया है और उन्हें सरल बना दिया गया है। जन विश्वास कानून इस दिशा में उठाया गया पहला कदम है और इसने लोगों और व्यापारियों को विश्वास दिलाया है