Jan
26
2024
By Ram ji Yadav

RGA news
हैदराबाद के 28 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज दिन का खेल खत्म होने तक 160 गेंद पर 323 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 33 चौके और 21 छक्के लगाए जिससे हैदराबाद ने केवल 48 ओवरों में 529/1 का स्कोर बनाया। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। 119 गेंद पर तन्मय ने अपना दोहरा शतक पूरा किया
Place: