Jan
26
2024
By Ram ji Yadav
RGA news
Arijit Singh On Spotify सुरों के सरताज अरिजीत सिंह अपनी जादुई आवाज से गानों में जान फूंक देते हैं। ऑनलाइन म्यूजिक ऐप स्पॉटिफाई पर अरिजीत सिंह के गानों का जादू कुछ इस कदर चला है कि सिंगर ने 100 मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा छू लिया है। इस मामले में अरिजीत ने टेलर सइंटरनेशनल स्विफ्ट जैसी कई इंटरनेशनल पर्सनैलिटी को पीछे छोड़ा है।
Place: