Jan
28
2024
By Ram ji Yadav

RGA news
ओली पोप को बचपन से ही क्रिकेट से खास लगाव था। वह कई घंटों बैटिंग और विकेटकीपिंग प्रैक्टिस किया करते थे। हालांकि पोप के करियर को पंख तब लगे जब साल 2017 में वह सरे काउंटी क्रिकेट क्लब की टीम से जुड़े। इसके बाद पोप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन का इनाम ओली पोप को साल 2018 में मिला।
Place: