Jan
29
2024
By Ram ji Yadav

RGA
बिग बॉस 17 फिनाले में अंकिता लोखंडे को सपोर्ट करने उनका मायका और ससुराल दोनों पहुंचा। मां श्वेता लोखंडे पति विक्की जैन जेठानी रिशू जैन और सास रंजना जैन शो में शामिल हुईं। इस बीच एक बार फिर अंकिता की सास ने अपनी तीखी जुबान चलाई और एक्ट्रेस का दिल छलनी कर दिया। इस बार तो भरी महफिल रंजना जैन ने बहु को खरी- खोटी सुना दी।
Place: