Jan
30
2024
By Ram ji Yadav
RGA news
बीते हफ्ते ही वनप्लस ने अपने ग्राहकों के लिए OnePlus 12 और OnePlus 12R लॉन्च किया है। इसी कड़ी में एक नए फोन OnePlus Nord N30 SE 5G में मार्केट में एंट्री ले ली है। हालांकि वनप्लस के इस फोन ने मार्केट में गुपचुप तरीके से एंट्री ली है। नए डिवाइस ने OnePlus Nord N20 SE के सक्सेसर के रूप में एंट्री ली है।
Place: