Feb
01
2024
By Ram ji Yadav

RGA news
सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वह अपनी कार से कहीं जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। रास्ते में 10 नंबर की जर्सी पहने हुए एक फैंस बाइक पर जाता हुआ दिखाई देता है। इसके बाद सचिन उससे आगे निकल बाइक रुकवाते हैं और फैंस से रास्ता पूछने के बहाने से बातचीत करते हैं।
Place: