Feb
01
2024
By Ram ji Yadav
RGA news
आरबीआइ ने गुरुवार को बताया कि 2000 रुपये के लगभग 97.5 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं और अब केवल 8897 करोड़ रुपये के नोट अभी जनता के पास हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा कि दो हजार रुपये के नोट अभी वैध मुद्रा बने रहेंगे और लोग देशभर के 19 आरबीआइ कार्यालय में जाकर नोट जमा और बदल सकते हैं।
Place: