Feb
02
2024
By Ram ji Yadav

RGA news
भारतीय नौसेना ने समुद्री लुटेरों का एक और प्रयास को विफल कर दिया है। नौसेना ने इस बार पाकिस्तान और ईरान के दलों को बचाया है। नौसेना ने बताया कि ईरानी झंडे वाले समुद्री जहाज पर सात लुटेरे चढ़ गए थे और चालक दल के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया था। आईएनएस शारदा ने एफवी ओमारी पर मौजूद सभी चालक दल के सदस्यों की सफल रिहाई सुनिश्चित की
Place: