![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ लखनऊ
गाजीपुर के सैदपुर से समाजवादी पार्टी से विधायक सुभाष पासी बेहोश होकर गिर पड़े। सदन में हंगामा करते बेहोश हुए सुभाष पासी को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल ले जाया गया।...
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र में आज राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के साथ ही बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस के विधायकों ने काफी हंगामा किया। इसी दौरान में समाजवादी पार्टी के सैदपुर विधायक सुभाष पासी ने इतना हंगामा किया कि वह बेहोश हो गए। उनको वहां से तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुभाष पासी की गर्दन और दाएं कंधे पर आई गंभीर चोट इसके कारण हुए बेहोश अब स्थिति पहले से कुछ ठीक है डॉक्टरों की टीम ने बताया की विधायक ने शाम को आंखें खोली मगर अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।
रेस्पिरेटरी इंटेंसिव केयर यूनिट में इलाज
केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेस्पिरेटरी इंटेंसिव केयर यूनिट में इलाज चल रहा है जरूरी जांचें कराई गई जोकि ठीक आई है लेकिन अभी सघन चिकित्सा इकाई वह डॉक्टरों की टीम की देखरेख में रखा गया है आज विधानमंडल सत्र के दौरान हंगामा और नारेबाजी के समय सुभाष पासी गिर गए थे जिसके कारण उनके कंधे और गर्दन में चोट आने के कारण वह गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो गए थे आनन फानन में इन्हें सिविल अस्पताल लाया गया यह स्थिति ठीक ना होने पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया विधायक का इलाज कर रहे हैं। डॉ वेद प्रकाश ने बताया की हालत अब पहले से ठीक है मगर अभी उन्हें आईसीयू में ही रखा गया है विधायक का हाल-चाल जानने राज्यपाल राम नाईक पूर्व मंत्री अहमद हसन सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह यादव साजन सहित कई बड़े नेता हालचाल लेने पहुंचे
सपा, बसपा और कांग्रेस का हंगामा
गाजीपुर के सैदपुर से लगातार दूसरी बार समाजवादी पार्टी से विधायक सुभाष पासी सदन में हंगामा करते-करते बेहोश होकर गिरे। उनकी गंभीर हालत को देखते प्राथमिक उपचार के बाद केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा, बसपा और कांग्रेस के विधायक वेल में जाकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे। एकजुट विपक्ष कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान विधायक सुभाष पासी बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद साथी सदस्य उन्हें सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ब्रैन हेमरेज हुआ है। जिसके बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। विपक्षी सदस्यों के लगातार शोरगुल के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पढऩा जारी रखा। प्रदेश सरकार की विभिन्न योजना और उपलब्धियों का उन्होंने सिलसिलेवार ब्यौरा पेश किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने वेल में आकर बैनर और प्लेकर्ड लहराये।