
RGA News ब्यूरो चीफ लखनऊ
मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना पर जांच के दौरान एंडीवर गाड़ी से पांच करोड़ रुपये के साथ दो प्रॉपर्टी डीलरों को पुलिस ने दबोचा। ...
लखनऊ :- कृष्णानगर पुलिस ने पांच करोड़ की नई करेंसी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में राजाजीपुरम निवासी नामित श्रीवास्तव और देवेश श्रीवास्तव हैं। दोनों आरोपितों को पुलिस ने फीनिक्स मॉल के पास से पकड़ा है।
गौरतलब है कि बुधवार को पुलिस को मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद कृष्णानगर थाने की पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान फीनिक्स मॉल के पास खड़ी एक एंडीवर गाड़ी में दो संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई तो उनके पास से पांच करोड़ रुपये बरामद हुए।
आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर नामित श्रीवास्तव ने कई लोगों के रुपये हड़प लिए थे। यही नहीं उसने लखनऊ से लेकर मुरादाबाद तक प्रॉपर्टी डीलिंग का धंधा फैला रखा था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।