
RGA News लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2018-19 की स्नातक वर्ग की बीए, बीएससी, बी.कॉम एवं बीएससी (होम साइंस) द्वितीय व तृतीय की वार्षिक परीक्षाएं 25 फरवरी से होंगी। मुख्यमंत्री के सभी परीक्षाएं 10 अप्रैल तक कराने के निर्देश के बाद विवि प्रशासन की ओर से यह बदलाव किया गया है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके शर्मा ने बताया कि पहले यह परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होनी थी। लेकिन, अब बदलाव किया गया है। उनकी मानें तो, सिर्फ बीए तृतीय वर्ष की परीक्षाओं की तिथियों में थोड़ा फेरबदल किया गया है। बाकी परीक्षा कार्यक्रम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
रविवार को भी होगी परीक्षा: स्नातक बीए, बीएससी, बी.कॉम एवं बीएससी (होम साइंस) द्वितीय व तृतीय की वार्षिक परीक्षाओं में करीब 50 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि निर्धारित समय में पूरा करने के लिए इस बार रविवार को भी परीक्षाएं कराने का फैसला किया गया है।
पीएचडी में दाखिले के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। पहले दिन हिंदी, शारीरिक शिक्षा, समाजशास्त्र, वाणिज्य, रसायन विज्ञान और कम्प्यूटर साइंस विभाग में साक्षात्कार होंगे। इंटरव्यू चार पालियों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को तय समय से आधा घंटे पहले आने को कहा है।