RGA न्यूज़ :एक अप्रैल को लखनऊ में कांशीराम स्मृति उपवन में 'भारतीय संविधान बचाओ रैली' का आह्वान किया

Raj Bahadur's picture

RGA न्यूज़

 यूपी में भाजपा की दलित सांसद सावित्री बाई फुले के बापहय जनता पार्टी की बहराइच से सांसद साध्वी सावित्री बाई फुले ने संविधान बचाओ रैली  का आवाहन किया

रिपोर्ट के मुताबिक़ फुले ने संविधान को ख़तरे में बताते हुए कहा है, "कभी कहा जा रहा है कि संविधान बदलने के लिए आए हैं, कभी कहा जा रहा है कि आरक्षण को ख़त्म करेंगे. बाबा साहेब का संविधान सुरक्षित नहीं है."

भाजपा सांसद फुले ने अपनी पार्टी के ख़िलाफ़ ही बग़ावती सुर अपना लिया है.

फुले ने पिछड़ों के ख़िलाफ़ साज़िश के आरोप लगाते हुए कहा है कि जो सब आरक्षण के पक्ष में हैं वो साथ आएं भले ही वो किसी भी पार्टी के हों.

उन्होंने कहा, "बहुजन समाज का नुकसान हो रहा है. ये बहुजन समाज के हित की लड़ाई है और लोग अपनी पार्टी से ऊपर उठकर सामने आए

भारत सरकार एयर इंडिया को बेचने की तैयारी कर रही है

एयर इंडिया के निजीकरण की रिपोर्टों के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि एयर इंडिया का विनिवेश मोदी सरकार का सबसे बड़ा सुधार क़दम है.जयंत सिन्हा ने कहा है कि सरकार एयर इंडिया को पूर्ववर्ती सरकार के दौरान पहुंचाए गए नुकसान से निबटने और उसे फिर से वैश्विक एयरलाइन बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि यूपीए ने महाराजा को भिखारी बना दिया था और हम उसे फिर से महाराजा बना रहे हैं. केंद्र सरकार एयर इंडिया की 76 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है.

 वीडीयोकॉन कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक से 3250 करोड़ रुपए का लोन लेने के बाद बैंक की सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के साथ व्यापारिक समझौता किया था. रिपोर्ट के मुताबिक वीडियोकॉन के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत ने आईसीआईसीआई कीसीईओ और एमडी चंदा कोचर के पति के साथ साझा उपक्रम स्थापित किया और उसे 64 करोड़ रुपए का लोन दिया. बाद में उन्होंने इस साझा उपक्रम को सिर्फ़ 9 लाख रुपए में चंदा कोचर के पति को बेच दिया. आईसीआईसी बैंक ने वीडियोकॉन को दिए क़र्च को एनपीए घोषित कर दिया है. वहीं आईसीआईसी बैंक ने इंडियन एक्सप्रेस के सवालों के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि बैंक के बोर्ड को चंदा कोचर पर पूरा भरोसा है और बैंक की छवि ख़राब करने के लिए अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं।

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.