
RGA News कानपुर संवाददाता
पहले 15 फरवरी तक किया गया था निरस्तीकरण, रद ट्रेनों में 21 कानपुर से गुजरेंगी, कई के फेरे घटा दिए।...
कानपुर:- कोहरे के नाम पर रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों के संचालन पर कैंची चला दी है। रेलवे ने 39 ट्रेनों का निरस्तीकरण 15 फरवरी से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है। खास बात यह है कि 15 मार्च तक गर्मी दस्तक देनी शुरू कर देगी, ऐसे में इतने लंबे समय तक कोहरे के नाम पर ट्रेनों को रद करना रेलवे का कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है। जो ट्रेनें रद की गई हैं उनमें से 21 ट्रेनें कानपुर होकर गुजरेंगी। इसके अलावा बड़ी संख्या में ट्रेनों को आंशिक निरस्त कर दिया गया है या उनके फेरे घटा दिए हैं।
कानपुर से गुजरने वाली निरस्त हुई ट्रेनें
- कानपुर-पनकी मेमू
- लखनऊ-झांसी पैसेंजर (अप-डाउन)
- आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी (अप-डाउन)
- चित्रकूटधाम-कानपुर (अप-डाउन)
- हटिया-आनंद विहार (अप-डाउन)
- लखनऊ-झांसी इंटरसिटी (अप-डाउन)
- बाराबंकी-कानपुर मेमू (अप-डाउन)
- फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज (अप-डाउन)
- लखनऊ-न्यू दिल्ली गोमती एक्सप्रेस (अप-डाउन)
- ट्रेन संख्या 15707-08, कटिहार-अमृतसर (अप-डाउन)
ट्रेन संख्या 12323-24, हावड़ा-आनंद विहार (अप-डाउन)
इन ट्रेनों के चक्कर हुए कम
- दैनिक ट्रेन ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस अप में सोमवार व गुरुवार और डाउन में मंगलवार व शुक्रवार को नहीं चलेगी।
- सप्ताह में तीन दिन चलने वाली भागलपुर-आनंदविहार अप में गुरुवार और डाउन में बुधवार
दैनिक सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस अप में बुधवार व शनिवार और डाउन में गुरुवार व शुक्रवार
- दैनिक ट्रेन संख्या 12393-94, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अप में बुधवार व डाउन में गुरुवार
- दैनिक गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस अप में सोमवार व डाउन में मंगलवार
- दैनिक ट्रेन संख्या 12561-62, जयनगर-न्यू दिल्ली अप में गुरुवार व डाउन में शुक्रवार
- सप्ताह में चार दिन चलने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस अप में शुक्रवार व डाउन में शनिवार
- सप्ताह में दो दिन चलने वाली कटिहार-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस अप में गुरुवार व डाउन में शुक्रवार
- दैनिक अलीपुरद्वार से नई दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अप में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार और डाउन में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार
- सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 12595-96 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस अप में सोमवार व डाउन में मंगलवार
- सप्ताह में तीन दिन चलने वाली मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस अप में सोमवार को व डाउन में बुधवार
- सप्ताह में चार दिन चलने वाली मालदा टाउन-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस अप में शुक्रवार को व डाउन में रविवार
मार्ग परिवर्तन
- कोटा-पटना एक्सप्रेस कानपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर होकर जाएगी।
आंशिक निरस्त
- पनकी-लखनऊ एक्सप्रेस पनकी से कानपुर के बीच चलेगी