RGA न्यूज: बरेली का स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा परसाखेडा

RGA न्यूज बरेली 

स्मार्ट सिटी बरेली का स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा को बनाया जाएगा. परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए 6.62 करोड़ का बजट मंजूर कर दिया गया है. औद्योगिक क्षेत्र में 10 अप्रैल से स्ट्रीट लाइट लगाने की काम शुरू हो जाएगा.

प्रदेश में पहली बार परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में नगर निगम कंटेनर शॉप बना रहा है. पांच दुकान तैयार हैं. बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की मीटिंग हुई. डीएम वीरेंद्र सिंह ने उद्यमियों की समस्याएं सुनीं. साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर बनाने के लिए उद्यमियों के सुझाव भी लिए.

डीएम ने सबसे पहले परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को स्मार्ट बनाने पर जोर दिया. डीएम ने बताया कि परसाखेडा औद्योगिक क्षेत्र की सड़क नंबर 1, 2, 3, 4 और 5 के चौड़ीकरण के लिए 6.62 करोड़ का बजट मंजूर हो चुका है.

भारत पेट्रोलियम के वाहनों की वजह से सड़क हुए गड्ढों की मरम्मत के लिए 21 लाख की रकम मंजूर की गई है. अप्रैल में सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. परसाखेड़ा को पहले ही अतिक्रमण से आजाद कराया जा चुका है.

औद्योगिक क्षेत्र में 20 कंटेनर शॉप और बनाई जाएंगी. रोड नंबर एक पर नाले का निर्माण कर दिया गया है. डीएम ने बाकी नाले का निर्माण करने के निर्देश भी दिए हैं. उद्यमियों ने बताया कि नगर निगम मेंटीनेंस चार्ज नहीं लेता.

हाउस टैक्स के तौर पर 2012 से 2017 तक 5.76 करोड़ नगर निगम को मिले हैं. डीएम ने उद्यमियों को बताया कि सीबीगंज औद्योगिक क्षेत्र के 200 मीटर सड़क मरम्मत की प्रक्रि या चल रही है. सीबीगंज पर नाले के निर्माण 23 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

मीटिंग में भोजीपुरा क्षेत्र के नाले के निर्माण का मामला उठा. डीएम ने नैनीताल रोड का निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारियों को अगली उद्योग बंधु की मीटिंग में दस्तावेज के साथ पेश होने को कहा है. ताकि नाले की शिकायत का निस्तारण किया जाएगा.

इस मौके पर सीडीओ सत्येंद्र कुमार के साथ उद्यमी घनश्याम खंडेलवाल, अजय शुक्ला, सुरेश सुंदरानी, आरके गोयल और भारत भूषण शील आदि मौजूद रहे.

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.