
RGA News संवाददाता लखनऊ
कन्नौज और बाराबंकी से आए दो दर्जन कांग्रेसी नेताओं की जेब से चोरों ने मोबाइल फोन समेत नकदी चुरा लिए। नेताओं ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर थाने में धरना दे दिया। उन्होंने चोरी का आरोप लगाकर एक किशोर की पिटाई भी की।
प्रियंका गांधी के रोड शो में उच्चकों ने कई कांग्रेसी नेताओं के मोबाइल फोनों पर हाथ साफ कर दिया
जब नेताओं को पता चला तो वे पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए
उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत कराया
मोबाइल और नकदी चोरी होने से नाराज कांग्रेसी नेताओं ने एक किशोर को पकड़कर धुन दिया
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को लखनऊ में रोड शो करने आई थीं। 12 किलोमीटर लंबे रोड शो में हजारों कांग्रेसी नेताओं की भीड़ उनका स्वागत करने के लिए जमा हो गई। हर कोई अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने को बेताब था। चोर-उच्चक्कों ने इस भीड़ का फायदा उठाया और कई अति उत्साही कांग्रेसी नेताओं के महंगे मोबाइल फोनों पर हाथ साफ कर दिया। कुछ के पैसे भी उनकी जेब से निकाल लिए। इस बारे में जब नेताओं को पता चला तो वे पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
बताया जा रहा है कि कन्नौज और बाराबंकी से करीब दो दर्जन कांग्रेसी नेता रोड शो में शामिल होने लखनऊ आए थे। कानपुर रोड स्थित एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे के बीच चोरों ने उनकी जेबों से महंगे मोबाइल फोन चुरा लिए। एक नेता शान अल्वी का दावा है कि उनके फोन की कीमत करीब सवा लाख रुपये थी। उचक्कों ने कई नेताओं की पर्स से हजारों रुपये की नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस और एटीएम कार्ड सहित तमाम जरूरी कागजात भी चुरा लिए।
किशोर को पकड़कर धुना
मोबाइल और नकदी चोरी होने से नाराज कांग्रेसी नेताओं ने एक किशोर को पकड़कर धुन दिया। किशोर पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए नेता उसे लेकर सरोजनीनगर पुलिस थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए। नेताओं का कहना था कि पकड़े गए किशोर ने अपने कई अन्य साथियों के नाम भी कबूले, बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश नहीं की। कुछ देर तक चले धरने के बाद पुलिस ने नेताओं को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया।