आईआईटी बीएचयू में बनी इलेक्ट्रिक वैन पर मंत्री ने की सवारी

Praveen Upadhayay's picture

​RGA News  वाराणसी

संचार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आईआईटी बीएचयू में तैयार पहली इलेक्ट्रिक वैन की सोमवार को सवारी की। उनके साथ संस्थान के निदेशक प्रो. पीके जैन भी थे। आईआईटी बीएचयू के भावी इंजीनियरों की ओर से तैयार बैटरी चालित पहली वैन की रफ्तार 55 किमी प्रति घंटा होगी। यह 700 किलोग्राम तक वजन सहन कर सकेगी। बैटरी फुल चार्ज हाने पर 120 किमी की दूरी तय करती है।

संचार राज्यमंत्री स्वतंत्रता भवन में आयोजित ग्लोबल एलुमिनी मीट व शताब्दी वर्ष समारोह के समापन सत्र के मुख्य अतिथि थे। आईआईटी बीएचयू के क्लीन इलेक्ट्रिक की टीम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे नवीन उत्पादों के निमार्ण से समाज व देश का भविष्य सुनहरा होगा।

एक घंटे में चार्ज होती है बैटरी

डीसी फास्ट चार्जर के माध्यम से इलेक्ट्रिक वैन की बैटरी महज एक घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। जबकि अन्य बैटरी चलित गाड़ियों को चार्ज करने में चार से पांच घंटे का समय लगता है।

सभी विभागों की भागीदारी

इस प्रोजेक्ट में संस्थान के सभी विभागों की भागीदारी है। टीम का नेतृत्व सुदीप्त दास, प्रवीण कुमार यादव ने किया। वैन को माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में और विकसित किया जा रहा है। सहयोगी के रूप में निदेशक प्रो. पीके जैन, प्रो. राजीव प्रकाश, प्रो. संजय कुमार शर्मा, प्रो. एलटी चंद्रा, प्रो. तरुण वर्मा, प्रो. श्याम कमल ने योगदान दिया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.