
RGA News देहरादून
आयुष्मान योजना के तहत दून अस्पताल में ही मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं। मसूरी के गांव क्यारकुली के एक मरीज ने अस्पताल के डाक्टरों पर ऑपरेशन के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है, आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मरीज पैसा नहीं दे पाया तो उसकी चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।
मसूरी के क्यारकुली के भोपाल सिंह 64 ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी खिसकी हुई है और दो नसें ब्लॉक है। उनके पास आयुष्मान योजना का कार्ड है। वह दून अस्पताल में 7 फरवरी को वार्ड नंबर सात में भर्ती हुए। डाक्टर ने उनकी एमआरआई और एक्स-रे कराया। बताया गया कि उनका ऑपरेशन करना पड़ेगा। आरोप है कि ऑपरेशन के लिए डाक्टर ने उन्हें 30 हजार रुपये का खर्च बताया। उन्होंने आयुष्मान में ऑपरेशन मुफ्त होने की बात कही तो डाक्टर ने इंप्लांट के लिए पैसा देने की बात कही। लेकिन पैसा नहीं होने पर 11 फरवरी को अचानक उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष कांग्रेस नेता उपेंद्र थापली ने इसकी शिकायत एमएस एवं सीएमओ से की है। उनका कहना है कि सरकार की योजना का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। मसूरी क्षेत्र के कई लोग इससे पहले भी बिना इलाज के वापस लौट चुके है। उनमें से एक की तो मौत भी हो चुकी है।
मेरे संज्ञान में ऐसा मामला नहीं आया है। संबंधित डाक्टर से इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। आरोपों की जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डा. केके टम्टा, चिकित्सा अधीक्षक, दून अस्पताल