
RGA News
भारत कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके बल्ले से लगातार निकल रहे रन उन्हें एक अलग लेवल का खिलाड़ी बनाते जा रहे हैं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके तमाम प्रशंसक हैं। उनके बल्लेबाजी के दिवाने लोगों में भारत के घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी वसीम जाफर का भी नाम जुड़ गया है। वसीम जाफर विराट कोहली के इतने बड़े प्रशंसक हैं कि उन्होंने यहां तक कह दिया है कि वे विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए पैसे भी खर्च करने के लिए तैयार हैं।
टाइम्स नाउ के मुताबिक जब वसीम जाफर से पूछा गया कि आप किस वर्तमान भारतीय क्रिकेटर को खेलते हुए देखना ज्यादा पसंद करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा "निश्चित रूप से विराट कोहली! वह अभी विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। जिस तरह से वह अपने लिए मानक स्थापित कर रहा है और जिस तरह का उदाहरण वह अपनी फिटनेस, बल्लेबाजी या फील्डिंग के जरिए दे रहा है वह उसे किसी भी युवा क्रिकेटर के लिए रोल-मॉडल बनाता है।"
इसके आगे उन्होंने कहा "जिस तरह से वह नए रिकॉर्ड बना रहा है और टीम को जीत की मानसिकता के साथ आगे बढ़ा रहा है, वह शानदार है। उसने घर से बाहर जीत दर्ज करके अपना लोहा मनवाया है। और जिस तरह से टीम पिछले कुछ सालों से खेल रही है, मुझे लगता है कि वह दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी है।
बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद आराम दिया गया था। वे न्यूजीलैँड के खिलाफ टी-20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे।