शहीदों पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने वाला छात्र गिरफ्तार, कॉलेज से भी निष्‍कासित

Praveen Upadhayay's picture

RGA News संवाददाता लखनऊ

सोशल मीडिया पर पुलवामा आतंकी हमले पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी के माामले केकेजी का छात्र गिरफ्तार। काॅलेज से भी निष्‍कासित। ...

लखनऊ:- एक तरफ जहां देशभर में आतंकवादी हमले के विरोध में गम और गुस्‍सा है वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी है जो महौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आलमबाग में हुआ। आलमबाग निवासी एक छात्र ने सोशल मीडिया पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी छात्र रजब अपने साथी शिवांश मिश्रा से शुक्रवार शाम  व्हाट्सएप पर चैट कर रहा था। इस दौरान रजब ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को लेकर के अभद्र टिप्पणी की। शिवांक ने इसकी जानकारी भगवा रक्षा वाहिनी के नगर मंत्री देवेंद्र पांडे को दी। देवेंद्र पांडे ने रात करीब 11 बजे सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किए जाने का मैसेज वायरल किया, जिसके बाद शनिवार सुबह बड़ी संख्या में छात्र नेता और भगवा रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ता केकेसी कॉलेज पहुंचे। उन्होंने आरोपी छात्र के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर हंगामा विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस और कॉलेज प्रबंधन ने उन्‍हें समझा कर शांत कराया।

इसके बाद देवेंद्र की तहरीर पर हुसैनगंज कोतवाली में आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, कृष्णा नगर पुलिस ने रजब के घर पर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी तो उसके परिजनों और मोहल्ले वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। कृष्णा नगर पुलिस ने बल प्रयोग कर आरोपी छात्र रजब को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि रजब केकेसी में BA प्रथम वर्ष के सेकेंड सेमेस्‍टर का छात्र है। इसकी जानकारी होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने रजब को निष्‍कासित कर दिया है। कॉलेज के प्रचार्य एसडी शर्मा ने बताया कि रजब खान पुत्र अनीस खान को कॉलेज से निष्‍कासित कर दिया गया है

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.