![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के परिजनों की मदद करने के लिए उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म की टीम भी आगे आई है। टीम ने सेना कल्याण कोष में एक करोड़ रुपये दिए हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर रौनी स्क्रूवाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी है। उन्होंने अन्य लोगों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद से पूरा देश गम और गुस्से में उबल रहा है। एक ओर इस हमले के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की जा रही है तो दूसरी ओर लोग और संगठन अपनी ओर से शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। इस सिलसिले में उरी फिल्म की टीम ने सेना कल्याण कोष में एक करोड़ रुपये जमा किए हैं।