![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
बरेली:- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 44 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और 45 घायल हैं जिसमें से 18 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं इस घटना से पूरा देश सकते में है दरगाह शाहदाना वली के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खा ने बाद नमाज़े जुमा देश में अमनो अमान व भाई चारे के लिए खुसूसी दुआ की या अल्लाह आतंकवादी हमले में मारे गए जवानों को शहीदी का मर्तबा अता फरमा और उनके घर वालों को सब्र जमील अता फरमा आतंकवादियों को नेस्तनाबूद अता फरमा और घायलों के लिए जल्द शिफा की दुआ की गई साथ ही शाहदाना वली वेलफ़ेयर सोसाइटी की जानिब से हमारे देश के जवानों पे हुये इस हमले की पुर ज़ोर मज़म्मत की सचिव वसी अहमद वारसी ने कहा है कि यह हमला हर हिंदुस्तानी की आन पर हुआ है इसके लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए आखिर कब तक जवान शहीद होते रहेंगेऔर हम लोग श्रद्धांजलि देते रहेंगे सेना पर हमला करने वाले आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए विरोध करने वालों में यूसुफ रहीम ,गफूर पहलवान, शीरोज सैफ कुरैशी ,भये भाई, मिर्जा मुकर्रम बेग, आरफीन कुरैशी, इल्म मंसूरी सलीम रजा, मोहम्मद रफी आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे