विद्यालय पत्रिका ज्योतिपुंज का एसडीएम ने किया विमोचन

Praveen Upadhayay's picture

RGA News चंपावत बनबसा

बनबसा : श्री पूर्णागिरि इंटर कालेज भजनपुर में विद्यालय विशेषांक पत्रिका ज्योतिपुंज का उपजिलाधिकारी अनिल गब्र्याल ने विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पत्रिका विद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्यो का भी आइना होती है। उन्होंने कहा कि पत्रिका में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लेख छपे हैं, इससे पता चलता है कि विद्यालय में तमाम मेधावी छात्र अध्ययनरत हैं। जो अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देने का काम करते हैं। विद्यालय प्रबंधक संजय जोशी ने कहा कि विद्यालय द्वारा यह नया प्रयोग किया गया है ताकि छात्रों की प्रतिभा निखर कर सामने आ सके। प्रधानाचार्य ईश्वरी दत्त तिवारी ने कहा कि विद्यालय की स्थापना के बाद से पहली बार पत्रिका निकाली गई है। जिसे आने वाले वर्षो में भी जारी रखा जाएगा।

पत्रिका के विमोचन से पूर्व जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद जवानों की शहादत को याद करते हुए उनकी आत्मा की शाति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। पत्रिका के विमोचन से पूर्व विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ललित वर्मा, जीजीआइसी की प्रधानाचार्या रंजना चंद, एलायंस क्लब अध्यक्ष राज सिंह भदौरिया, जगजीत सिंह, विजय अग्रवाल, नंद किशोर भटट्, जमुना दत्त कलफुड़िया, उमेद सिंह नेगी, जगदीश राम, गिरीश जोशी, सुरेश सक्सेना, पुष्कर कापड़ी, रानी कापड़ी आदि प्रमुख लोग भी मौजूद थे।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.