RGA News बिहार दरभंगा
कामेश्वर ¨सह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा की अध्यक्षता में ¨सडिकेट की बैठक हुई।...
दरभंगा। कामेश्वर ¨सह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा की अध्यक्षता में ¨सडिकेट की बैठक हुई। इसमें प्रधानाचार्यों की नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई। इस क्रम में ¨सडिकेट के सदस्यों ने जांच रिपोर्ट की स्पष्टता पर सवाल उठाए। सदस्यों का कहना था कि जांच रिपोर्ट में किसी प्रधानाचार्य की नियुक्ति को अवैध ठहराने के लिए कोई ठोस साक्ष्य नहीं दिए गए हैं। लगभग आधा दर्जन प्रधानाचार्यों की नियुक्ति पर कमेटी ने दस्तावेजों को संदिग्ध बताया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया है कि नियुक्ति सही है या गलत। ऐसे में सर्वसम्मति से कोर्ट के आदेश पर विधिक राय लेने पर सहमति बनी। तय हुआ कि विधिक राय के आलोक में आगे की कार्रवाई होगी। बता दें कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने विवि प्रशासन को कार्रवाई कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई अप्रैल माह में होनी है। इस बीच विवि प्रशासन को जांच रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई करनी है। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रेश्वर प्रसाद ¨सह, डीएसडब्ल्यू डॉ. शिवाकांत झा, कुलानुशासक डॉ. सुरेश्वर झा, एमएलसी डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, डॉ. विनय कुमार चौधरी, शकुंतला गुप्ता, डॉ. कन्हैया चौधरी, डॉ. पुरेंद्र वारिक, डॉ. शशिकांत झा आदि मौजूद थे। चयन समिति की अनुशंसाओं को मिली स्वीकृति :
¨सडिकेट ने विभिन्न विषयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति एवं विभिन्न कोटि में प्रमोशन से जुड़े चयन समिति की अनुशंसाओं का अनुमोदन कर दिया है। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 21 जनवरी, 23 जनवरी व 1 फरवरी को आयोजित चयन समिति की अनुशंसा स्वीकृत हुई। इनमें सर्वदर्शन, बौद्ध दर्शन, पाली, प्राकृत, जैन दर्शन, ज्योतिष, अंग्रेजी, व्याकरण, वेद व धर्मशास्त्र विषय की चयन समिति की अनुशंसाएं शामिल थे। वहीं, व्याख्याता से वरीय वेतनमान में व्याख्याता, वरीय वेतनमान व्याख्याता से उपाचाय्र एवं उपाचार्य से प्राचार्य कोटि में प्रमोशन के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर रेफरी एवं वीक्षण समिति की अनुशंसा के आलोक में 22 जनवरी, 21 जनवरी, 24 जनवरी, 29 जनवरी, 30 जनवरी एवं 1 फरवरी को आयोजित चयन समिति की अनुशंसाओं को ¨सडिकेट ने हरी झंडी दे दी।