
RGA न्यूज: देहरादून
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक (एलटी) के 1272 रिक्त पदों का परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले अभ्यर्थियों से एक और प्रमाण पत्र मांगा है।
आयोग ने अभ्यर्थियों से टीईटी परीक्षा के अंक व प्रमाण पत्र मांगे हैं। अभ्यर्थियों को सात अप्रैल तक आयोग की वेबसाइट पर इसे अपलोड करना होगा। करीब 32064 अभ्यर्थियों ने एलटी भर्ती की लिखित परीक्षा दी है।
चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि शिक्षा विभाग, जनजाति कल्याण विभाग, स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में एलटी शिक्षकों के 1272 पदों के लिए 21 जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 32064 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
ओटीपी के माध्यम से ही टीईटी की जानकारी अपलोड की जाएगी
आयोग की ओर से परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा है। इसके लिए एलटी परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा (सीटीईटी व यूटीईटी) के अंक व प्रमाण पत्र मांगे गए हैं।
आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर टीईटी मार्क अपडेशन मॉडल नाम से लिंक दिया गया। इस लिंक पर अभ्यर्थियों को अनुक्रमांक डालने पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
इस ओटीपी के माध्यम से ही टीईटी की जानकारी अपलोड की जाएगी। सचिव ने बताया कि टीईटी की जानकारी देने के लिए अभ्यर्थियों को सात अप्रैल तक का समय दिया गया। जिसके बाद नियमों के अनुसार एलटी परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।