![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA news ब्यूरो चीफ फैजाबाद
अयोध्या : जेल में बवाल के एक सप्ताह बाद क्षेत्रीय बंदियों से मिलने कारागार पहुंचे मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा कारागार की व्यवस्थाओं से खफा नजर आए। विधायक की नाराजगी के पीछे उनका विशेषाधिकार का हनन भी रहा। बवाल के बाद जेल में सख्त हुई व्यवस्था के कारण उन्हें आम बंदियों के बीच जाकर अपने परिचितों से मुलाकात करनी पड़ी, जिसे लेकर विधायक में काफी असंतोष दिखा।...
अयोध्या : जेल में बवाल के एक सप्ताह बाद क्षेत्रीय बंदियों से मिलने कारागार पहुंचे मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा कारागार की व्यवस्थाओं से खफा नजर आए। विधायक की नाराजगी के पीछे उनका विशेषाधिकार का हनन भी रहा। बवाल के बाद जेल में सख्त हुई व्यवस्था के कारण उन्हें आम बंदियों के बीच जाकर अपने परिचितों से मुलाकात करनी पड़ी, जिसे लेकर विधायक में काफी असंतोष दिखा।
मुलाकात कर जेल से बाहर विधायक ने कहाकि जेल में सबकुछ ठीक नहीं है। हुड़दंग करने वाले अपना काम करके चले गए उनके कारण समस्या आम बंदियों को हो रही है। बंदियों का आरोप है कि जेल के डॉक्टर कभी-कभार ही आते हैं। बीमार बंदियों को काफी दिक्कत हो रही है। जिन वस्तुओं पर प्रतिबंध नहीं है, वह भी बंदियों तक नहीं पहुंच रही हैं। विधायक के साथ एक जेल कर्मी के अभद्रता करने की बात भी सामने आई, लेकिन विधायक और जेल अधीक्षक दोनों ने इस आरोप को खारिज कर दिया। विधायक ने कहाकि जेल अधीक्षक ने उन्हें व्यवस्थाओं में सुधार कर लेने का भरोसा दिलाया है। विधायक ने कहाकि बंदियों की ओर से जो समस्याएं बताई गईं या जो दिखा उसे सरकार से अवगत कराया जाएगा। जांच कराकर दोषियों को दंड दिलाया जाएगा।
बवाल में आरोपी बंदियों का हुआ जेल ट्रांसफर
अयोध्या : मंडल करागार में हुए बवाल के बाद आरोपित बंदियों को प्रदेश की विभिन्न जेलों में ट्रांसफर कर दिया गया है। गत नौ फरवरी जेल में बंदियों ने जमकर बवाल किया था। इस मामले को लेकर कोतवाली नगर में 27 बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। शनिवार को आरोपी बंदियों का ट्रांसफर प्रदेश की विभिन्न जेलों में किया गया। आरोपित बंदियों को मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, मऊ, वाराणसी व फिरोजाबाद आदि जेलों में स्थानांतरित किया गया है।