छात्रों के दो गुटों में मारपीट के बाद भोजीपुरा में तनाव 

Praveen Upadhayay's picture

chief editor 
छात्रों के दो गुटों में मारपीट के बाद भोजीपुरा में तनाव 
भोजीपुरा में स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्रों के दो गुटोें में मारपीट होने के बाद सोमवार देर रात तनाव फैल गया। छात्रों के दोनों गुट दो अलग-अलग समुदाय के थे। भोजीपुरा पुलिस ने देर रात एक  घायल दलित छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य मानसिंह ने भोजीपुरा पुलिस को घटनाक्रम की तहरीर सौंप दी। मामला दो समुदायों का होने की वजह से पुलिसबल स्कूल पर तैनात कर दिया गया। 

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अंदर डोहरा गौटिया में रहने वाले रिक्शा चालक इतवारी लाल के बेटे कुलदीप कुमार (17) बारहवीं का छात्र हैं। वह हास्टल में रहकर पढ़ाई करता हैं। जिला अस्पताल में उसने बताया कि रविवार शाम को विद्यालय की मेस में खाने की लाइन में आगे लगने को लेकर दसवीं और ग्यारहवीं के छात्रों से मारपीट हुई थी। इस दौरान शिक्षकों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था। कुलदीप के साथ पढ़ने वाले छात्र कविंद्र ने बताया कि सोमवार शाम करीब आठ बजे दोनों आरोपी छात्र अपने पिता और समुदाय के दर्जन भर लोगों के साथ विद्यालय के हास्टल के अंदर घुस आए। सभी लोग हाकी, डंडों और सरिया से लेस थे। जहां भी छात्र मिले उनकी पिटाई करते चले गये। सबसे ज्यादा कुलदीप की पिटाई की गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

बाहरी तत्वों ने एक घंटे तक किया उत्पात 
करीब एक घंटे तक विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल रहा। विद्यालय के प्राचार्य मान सिंह भी मौके पर पहुंचे, उस वक्त तक आरोपी छात्र भाग चुके थे। भोजीपुरा थाने के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को खबर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुलदीप को जिला अस्पताल भेजा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.