![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर सरकार कुछ बड़े कदम उठाने जा रही है। प्रदेश के छह जिलों में नई जेलें बनाई जाएंगी। जबकि आंतरिक सुरक्षा के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में दो नए थाने और एक नई चौकी खोली गई। इस वित्तीय वर्ष में सरकार ने पुलिस और जेल विभाग के लिए 1967.2 करोड़ का बजट रखा है। इसमें से 19 करोड़ तो पुलिस के आवासीय और अनावासीय भवनों के लिए होगा। इसमें पुलिस बैरक के अलावा कार्यालय और थाने चौकियों के भवनों को भी निर्माण होना है। जबकि 7.42 करोड़ पुलिस को नए वाहन खरीदने के लिए दिए जाएंगे। पुलिस विभाग में वाहनों की भारी कमी को देखते हुए ये बजट दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश में साबइर क्राइम की रोकथाम आदि के लिए भी इस बार ज्यादा बजट दिया जाएगा। बजट में चंपावत, पिथौरागढ़,उत्तरकाशी, बागेश्वर,यूएस नगर और रुद्रप्रयाग में नई जेलों के निर्माण के लिए भी पैसा रखा गया है। इसके अलावा पुलिस आधुनिकीकरण के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।