![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News अहमदाबाद
Bhupendra Singh Chudasama. गुजरात के शिक्षामंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा का मंत्रिपद खतरे में पड़ सकता है। ...
अहमदाबाद:- गुजरात के शिक्षामंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा का मंत्रिपद खतरे में पड़ सकता है। धोलका से उनकी चुनावी जीत के खिलाफ दायर याचिका को हाईकोर्ट ने सुनवाई के साथ ही उच्चतम न्यायालय में दिए एक शपथ पत्र को लेकर नाराजगी भी जताई। चूडास्मा 327 मतों से चुनाव जीते थे, प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप है कि उसके 429 पोस्टल बैलेट रद कर दिए गए थे।
गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश परेश उपाध्याय ने शिक्षामंत्री के वकील को लताडते हुए कहा कि अदालत किसी के इशारे पर नहीं चलती है। उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश को बदलने को लेकर शपथपत्र पेश करके अगर आप सोचते हैं कि मैं इस मामले में नॉट बी फॉर मी कर दूंगा तो ऐसा होने वाला नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन राठौड ने अपनी याचिका में कहा है कि पीठासीन अधिकारी ने उनको मिले पोस्टल बैलेट रद कर दिए, जिसके चलते चूडास्मा 327 मतों से विजयी घोषित हो गए।
भाजपा उम्मीदवार चूडास्मा को इस चुनाव में 71 हजार 530 मत मिले थे, जबकि कांग्रेस के अश्विन राठौड को 71 हजार 203 मत मिले। राठौड का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी ने उन्हें मिले 429 पोस्टल मत रद कर दिए, यदि इन मतों को गिना जाता तो इस चुनाव में वे विजेता होते। बुधवार को इस मामले में फिर सुनवाई होगी। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई पर रोक से इनकार करते हुए चूडास्मा की याचिका पहले ही खारिज कर दी है।