भाजपा को संकीर्णता, जातिवाद और सांप्रदायिकता से अपना मन को चंगा करने की ज़रूरतः मायावती

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

संत रविदास जयंती पर बहुजन समाजपार्टी प्रमुख मायावती ने कहा संत रविदास को स्मरण करने से पहले भाजपा को संकीर्णता, जातिवाद और सांप्रदायिकता से अपना मन चंगा करने की ज़रूरत है।...

लखनऊ:- संत रविदास जयंती पर बहुजन समाजपार्टी प्रमुख मायावती ने कहा संत रविदास को स्मरण करने से पहले भाजपा को संकीर्णता, जातिवाद और सांप्रदायिकता जैसे जहर से अपना मन को चंगा करने की ज़रूरत है। 'मन चंगा तो कठौती में गंगा' का आदर्श स्थापित करने वाले संत की जयंती पर बसपा प्रमुख ने समस्त 130 करोड़ देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं और उनकी अमरवाणी को समाज और देशहित में ईमानदारीपूर्वक जीवन में उतारने का आह्वान भी किया। 

संत रविदास जयन्ती के अवसर पर देश को बधाई देते हुये बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आज के संकीर्ण व जातिवादी माहौल में उनके मानवतावादी संदेश की बहुत ही ज़्यादा अहमियत है। मन को हर लिहाज से वास्तव में चंगा करके जीवन गुजारने की जरूरत है। खासकर सत्ताधारी पार्टी भाजपा के लोगों को चाहिए कि वे केवल उन्हें स्मरण करने की रस्म नहीं निभाएं बल्कि इससे पहले अपने मन को संकीर्णता, जातिवाद व साप्रदायिकता आदि से पाक करें क्योंकि छोटे मन से कोई भी बड़ा नहीं हो सकता।

 

मायावती ने कहा कि भाजपा के  संकीर्ण, जातिवादी व साम्प्रदायिक द्वेष का व्यवहार करने के कारण ही देश में आज अनेकों प्रकार की विषमताएं व विकृतियां पहले से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। समाज का तानाबाना बिखरता जा रहा है, जिससे देश की 130 करोड़ आमजनता का दिन-प्रतिदिन का जीवन काफी विषम और कष्टकारी होता जा रहा है।

सर्वसमाज को मानवतावादी संदेश 

मायावती ने ट्विटर संदेश में कहा कि संत रविदास सर्वसमाज को मानवतावादी संदेश देने वाले महान संतगुरु थे। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष किया कि इनके छोटे मन से काम करने से देश में अनेक प्रकार की विकृतियां काफी हद तक बढ़ गई है। समाज का तानाबाना बिखर चुका है। जनता का जीवन त्रस्त और व्यथित है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.