![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज: ब्यूरो लखनऊ/हरदोई
जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती गुरुवार को जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर, ग्लोबल कालोनी रेलवेगंज में जैन समुदाय के लोगों ने भक्ताम्बर विधान का आयोजन कर जीवन में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।
जैन समाज के लोगों ने जैन मंदिर में सुबह पीतांबर वस्त्र धारण कर महावीर भगवान की शांतिधारा से अभिषेक किया गया। इस दौरान देव शास्त्र गुरु, नवदेवता व भगवान महावीर की सामूहिक रूप से पूजा की गई। साथ ही पुष्पों के द्वारा विश्व शांति की कामना के लिए हवन किया गया।
श्री दिगंबर जैन विकास समिति के अध्यक्ष पवन जैन ने विशाल भंडारे का आयोजन कराया। इसमें दिन भर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर मुरारी लाल जैन, राजुल देवी जैन, जिनेंद्र जैन, सुमत जैन, विमल कुमार जैन, पुष्पेंद्र जैन, ताराचंद्र जैन, राजीव जैन आदि रहे।