![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News पीलीभीत
पुलवामा हमले का विरोध लगातार जारी है। विभिन्न संगठनों के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।...
पीलीभीत : पुलवामा हमले का विरोध लगातार जारी है। विभिन्न संगठनों के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। सोशल एड फाउंडेशन की ओर से शहीदों की स्मृति में पौधे रोपे गए।
मंगलवार को फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं में टनकपुर हाईवे पर स्थित गांव पिपरिया अगरू स्थित गोशाला में पहुंचकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों की स्मृति में औषधीय गुणों वाले पौधे रोपित किए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये पौधे वृक्ष बनकर लंबे समय तक इन शहीदों की स्मृति को बनाए रखेंगे। पौधरोपण करने वालों में अध्यक्ष हर्षित अग्निहोत्री, सौरभ माथुर, आलोक पांडेय, सुरेश, धर्मपाल, सोबरन लाल, गुड्डू, बंटी शर्मा आदि शामिल रहे।
बीसलपुर : ¨हदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता संगठन के कार्यालय पर एकत्र हुए। उन्होंने कैंडल मार्च निकाला। विभिन्न मार्गों से होता हुआ कार्यालय पर आकर संपन्न हो गया। कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनीष ¨सह, संजय शर्मा, राहुल ठाकुर, प्रशांत त्रिवेदी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुहल्ला दुर्गा प्रसाद में एक को¨चग सेंटर से दर्जनों छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। नेतृत्व आरएसएस के विभाग कार्यवाह भद्रपाल गंगवार ने किया। छात्र हिन्दुस्तान ¨जदाबाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए चल रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुहल्ला बख्तावरलाल में गोपी टाकीज मार्ग पर आतंकी घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। नेतृत्व प्रदेश
कांग्रेस कमेटी के सदस्य नवीन सक्सेना ने किया। प्रदर्शन करने वालों में रघुनंदन प्रसाद, आरिफ, फूलबाबू, कमलदीप, सेवाराम, मुहम्मद आरिफ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिलसंडा: ग्राम बडा गांव में ग्रामीणों ने आतंकी घटना में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला। ग्रामवासी नारे लगाते हुए चल रहे थे। प्रदर्शन कर नेतृत्व ग्राम प्रधान सचिन गंगवार कर रहे थे। मार्च गांव के मुख्य मार्गों से होता हुआ विद्यालय गेट पर आकर सम्पन्न हो गया। दो मिनट का मौन धारण कर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।o