![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News ब्यूरो चीफ कुलदीप तिवारी बस्ती
पुलवामा के शहीद जवानों की स्मृति में मंगलवार को भी विभिन्न संगठन और छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा भी बरकरार रहा।.
बस्ती : पुलवामा के शहीद जवानों की स्मृति में मंगलवार को भी विभिन्न संगठन और छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा भी बरकरार रहा। सड़कों पर प्रदर्शन हुआ। नारेबाजी के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। वाल्टरगंज संवाददाता के हनुमानगढ़ी मंदिर पर हियुवा व्यापार मंडल की ओर कैंडल मार्च निकाला गया। बाबा लालदास, दुर्गेश भारतवंशी, राजेश धर्मेंद, मनोज,गो¨वद, शुभम, प्रमोद मौजूद रहे। फैजाबाद हाइवे पर पुरैना चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया। अभिषेक शुक्ल, कन्हैयालाल तिवारी, अंकित तिवारी,बृजेश तिवारी, आजाद तिवारी व विशाल तिवारी मौजूद रहे। गोटवा में पिपरा गौतम स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। घनश्याम ¨सह, राधेश्याम ¨सह, अखिलेंद्र बहादुर ¨सह व राम कुमार ¨सह मौजूद रहे। आदर्श पब्लिक स्कूल खडौवा में प्रधानाचार्य सूरज मौर्या के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। दिलशाद खान, धर्मेश, हरिपाल, उदय भान , भूपेंद्र, दिनेश व संतराम मौजूद रहे।