![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News बस्ती
अपना दल की राष्ट्रीय संरक्षक व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल प्रदेश की योगी सरकार में पार्टी की भागीदारी न सुनिश्चित करने से खफा हैं। ...
गोंडा:- अपना दल की राष्ट्रीय संरक्षक व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल प्रदेश की योगी सरकार में पार्टी की भागीदारी न सुनिश्चित करने से खफा हैं। उन्होंने कहाकि अपना दल भाजपा के साथ मजबूती से है और गठबंधन में पूरा सहयोग कर रही है। इसके बाद भी प्रदेश की योगी सरकार गठबंधन धर्म ईमानदारी से नहीं निभा रही है। मंत्री गौरा विधानसभा क्षेत्र के कूकनगर ग्रंट में पटेल चौराहे पर मूर्ति अनावरण करने के लिए आई थीं। कार्यक्रम में जाने से पहले वह सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थीं।
अपना दल कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं
अनुप्रिया ने कहाकि राज्य सरकार विभिन्न आयोगों, बोर्डों, निगमों आदि में मनोनयन कर रही है लेकिन, उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं दिया गया है। जिलों में प्रमुख पदों डीएम व एसपी में एक पद पर पिछड़े या अनुसूचित जाति के अधिकारियों को अवसर मिले। वर्ष 2021 में पिछड़ा वर्ग की जनगणना हो और जनसंख्या के आधार पर आरक्षण तय किया जाए। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहाकि 20 फरवरी तक गठबंधन को समय दिया है यदि मांगों पर विचार नहीं हुआ तो पार्टी आत्म मंथन कर अपना रास्ता निकालेगी।
अपना दल का संगठन पूरे प्रदेश में मजबूत
एक अन्य सवाल पर अनुप्रिया बोलीं कि अपना दल का संगठन पूरे प्रदेश में मजबूत है और वह सब जगह चुनाव लडऩे में समर्थ है। पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी? इस सवाल पर फिलहाल कुछ बोलने से इन्कार किया। कहाकि वक्त पर फैसला किया जाएगा।