![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News हरिद्वार
रुड़की: संत शिरोमणि गुरु रविदास का जन्मोत्सव बुधवार को भी धूमधाम शोभायात्रा निकली
रुड़की: संत शिरोमणि गुरु रविदास का जन्मोत्सव बुधवार को भी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में समितियों की ओर से शोभायात्राएं निकाली गई।
गांव डंढेरी ख्वाजगीपुर में संत रविदास की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास के आदर्श वर्तमान में भी प्रासंगिक हैं। कहा कि संत रविदास ने अपना पूरा समय भक्ति में लगाया और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इस दौरान समिति की ओर से मनमोहक झांकियों के साथ धूमधाम से शोभायात्रा भी निकाली गई। वहीं पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। इस मौके पर अंबेडकर शिक्षा क्रांति दल के अध्यक्ष रामकिशन, विधायक फुरकान अहमद, पूर्व विधायक हरिदास, तीर्थ पाल, डा. संजय कुमार, अर¨वद, तेजपाल, बबलू, पंकज आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार से संत शिरोमणि गुरु रविदास सेवा समिति ग्राम सुनहरा ने भी संत रविदास के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली। वहीं देश के लिए वीर गति को प्राप्त होने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सोमपाल, रमेश चंद, अर¨वद प्रधान, राजेंद्र प्रसाद, राजबीर, अजब ¨सह, मनोज कुमार, सुनील, रणवीर, संजय, अमित, कुसमपाल, मनोज, रजत, चंद्र पाल, कुशलपाल, राकेश, प्रवीन, मुकुल, जगेश्वर प्रसाद, विनेश, राजकुमार, प्रवेश कुमार, मोहित कुमार, प्रदीप, मणी कश्यप, संजू, मनोज कश्यप, अनिल कुमार, मदन, धर्मवीर, तिलक राज, मांगे राम, संजय सैनी आदि मौजूद रहे।