![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News ब्यूरो चीफ बदायूं
पुलवामा के शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। अलग-अलग स्थानों पर शोकसभाएं हुई। ब...
बदायूं : पुलवामा के शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। अलग-अलग स्थानों पर शोकसभाएं हुई। शहीदों के बलिदान को याद किया और पाकिस्तान से बदला लेने की मांग उठाई।
एमओआइ के तत्वावधान में घंटाघर पर कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्थापक इरम सईद, प्रतिनिधि अनम जोहेब, रोशन, युसुफ, आफरीन, रूबीना तारिक, जावेद, शोएब जावेद, मुजाहिद मौजूद रहे। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने जवानों को श्रद्धांजलि दी। डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकत पर देश को कड़ा जवाब देना चाहिए। डॉ. प्रतिभा गुप्ता, एकता गुप्ता, रोजी रस्तोगी, ममता माहेश्वरी, डॉ. गार्गी बुलबुल, दीप्ति रस्तोगी, करूणा रस्तोगी, पूजा गुप्ता, रीटा गुप्ता, आभा उपस्थित रहीं। गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र पर बाल संस्कारशाला के बच्चों ने सैनिकों को ओम और स्वास्तिक के रूप में सजे दीप और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। मुख्य प्रबंध ट्रस्टी बी ज्ञानेंद्र, परिब्राजक सचिन देव, ममता पाल, माया सक्सेना, कालीचरन पटेल, रामचंद्र प्रजापति, राजेश्वरी, प्रज्ञा मौजूद रहीं। कादरचौक क्षेत्र के दाताराम मेमोरियल इंटर कॉलेज ललुआनगला असरासी में शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। संस्थापक अशोक कुमार, व्यवस्थापक माधव ¨सह, प्रबंधक मोरकली, प्रधानाचार्य अजब ¨सह आदि मौजूद रहे। बिल्सी : तहसील क्षेत्र के गांव गुधनी में आर्य समाज के सत्संग भवन में विशेष सत्संग का आयोजन हुआ। ग्रामवासियों ने आचार्य संजीव रूप के साथ मिलकर देश के बलिदानी वीरों को श्रद्धांजलि दी। प्रज्ञा आर्य यीशु रानी, इशा आर्य संतोष कुमारी, दुर्वेश कुमार ¨सह, प्रेमवीर ¨सह मौजूद रहे। उधर, आल इंडिया जमात-ए-सलमानी की ओर से सैनिकों के शहीद होने पर कैंडल मार्च निकाला गया। जिलाध्यक्ष मुख्तियार सलमानी, नगर अध्यक्ष अतीक सलमानी, जाहिद सलमानी, शाकिर सलमानी, आरजू सलमानी नदीम सलमानी जमालुद्दीन सलमानी शकील अहमद सलमानी अब्दुल कदरी सलमानी रईस सलमानी आजाद सलमानी सारिक सलमानी फिदा हुसैन सलमानी गुड्डू सलमानी मौजूद रहे।
सहसवान : पुलवामा में सैनिकों के शहीद होने से फैला जन आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार शाम को समग्र विकास सेवा श्रम के तत्वावधान में माहेश्वरी महिला मंडल, बाल विकास पब्लिक स्कूल, आदर्श जूनियर हाईस्कूल, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सैफुल्लागंज समेत विभिन्न मार्गो पर कैंडल मार्च निकाला। पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। सविता मालपाणी, चित्र किशोर अगस्त्य, सुवर्णा, उपमा माहेश्वरी, मीनू माहेश्वरी, मनोरमा, रेनू, प्रीती, विभू अगस्त्य, देव, ईशू, हर्षित, तुषार, वरूण, विशुन बाबू, दिपेन्द्र शर्मा, प्रकाश मौजूद रहे।