![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत से पाकिस्तान की ओर जा रहे नदियों के पानी के बहाव को किसी और दिशा में मोड़ने की दिशा भारत के फैसले पर पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पाकिस्तान ने कहा कि इसमें कोई चिंता की बात नहीं है। व्यास, रावि और सतलुज का पानी भारत से पाकिस्तान में जाता है।
भारत की तरफ से यह घोषणा गुरूवार को उस वक्त की गई जब इससे पहले पाकिसतान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा उससे वापस लेकर इस्लामाबाद से आयातित चीजों पर 200 फीसदी तक इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी है।
गौरतलब है कि 14 फरवीर को सीआरपीएफ काफिले पर किए गए आत्मघाती हमले में कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
डॉन न्यूज़ से बात करते हुए पाकिस्तान के जल संसधान मंत्रालय के सचिव ख्वाजा शुमैल ने बताया- “भारत अगर पूर्वोत्तर की नदियों को पानी के बहाव को किसी और दिशा में करके इसका इस्तेमाल अपने लोगों के लिए करता है तो इसमें हमें न ही कोई आपत्ति है और न हीं चिंता है क्योंकि सिंधु जल संधि इसकी इजाजत देता है