![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
व्हाट्सएप पर मिल रहे अभद्र और आपत्तिजनक संदेशों की शिकायत अब दूरसंचार विभाग (डीओटी)से की जा सकती है। विभाग इसे आगे की कार्रवाई के लिए सेवा प्रदाताओं और पुलिस को भेजेगा।
दूरसंचार विभाग के संचार नियंत्रक (कंट्रोलर कम्युनिकेशंस) आशीष जोशी ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसमें पीड़ित को मोबाइल नंबर के साथ संदेश का स्क्रीनशॉट ccaddn-dot@nic.in. पर ईमेल करना होगा।
बता दें कि कई हस्तियों ने अभद्र और धमकी भरे संदेश मिलने की शिकायत की थी। इसके बाद यह कदम उठाया गया है। डीओटी ने 19 फरवरी को एक आदेश में कहा था कि लाइसेंस की शर्तें नेटवर्क गलत संदेश भेजने पर पाबंदी लगाती हैं।