UGC : 20 साल पुराने कॉलेजों को ही मिलेगा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षा संस्थानों को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा देने संबंधी नए नियमन जारी कर दिए हैं। नए नियमनों के मुताबिक, डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा उन्हीं उच्च शिक्षा संस्थानों को दिया जा सकेगा जो कम से कम 20 साल पहले अस्तित्व में आ चुके हों। इसके अलावा, नियमनों में छात्रों की संख्या, नैक की ग्रेडिंग एवं एनआईआरएफ रैंकिंग को भी अर्हता का पैमाना तय किया गया है। यह नियमन तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

ये हैं नए नियम
भारत के राजपत्र में प्रकाशित नियमनों के मुताबिक, डीम्ड विश्वविद्यालय के दर्जे के लिए उच्च शिक्षा संस्थान की नैक ग्रेडिंग लगातार तीन साल तक 3.26 से अधिक होनी चाहिए। एनआईआरएफ रैंकिंग समग्र रैंकिंग में शीर्ष 100 संस्थानों में या किसी विशिष्ट श्रेणी में शीर्ष-50 में होनी अनिवार्य होगी। छात्रों की संख्या कम से कम 2000 होनी चाहिए, एक तिहाई छात्र पीजी एवं शोध कार्यों में नामांकित होने चाहिए। वहीं, शिक्षकों की संख्या कम से कम 100 होनी चाहिए और शिक्षक-छात्र अनुपात 1:20 से कम नहीं होना चाहिए। डीम्ड विश्वविद्यालय के नियमनों में छात्रों की संख्या को पहली बार एक पैमाना बनाया गया है।

यूजीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीम्ड विश्वविद्यालयों का दर्जा दो श्रेणी का होगा। पहली श्रेणी में वे संस्थान होंगे जिनकी नैक ग्रेडिंग 3.51 से अधिक होगी। इन्हें पांच साल में तीन ऑफ कैंपस खोलने की अनुमति रहेगी और ऐसे मानद विश्वविद्यालय जरूरी मंजूरियां लेकर विदेश में भी कैंपस खोल सकेंगे। वहीं, श्रेणी-2 में वे संस्थान आएंगे, जिनकी नैक ग्रेडिंग 3.26 से 3.5 के बीच होगी। इन्हें पांच साल में दो ऑफ कैंपस खोलने की अनुमति रहेगी, लेकिन ये विदेश में कैंपस नहीं खोल पाएंगे। दोनों ही श्रेणियों के संस्थानों को दूरस्थ पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति रहेगी। 

मुख्य बातें
- तीन साल तक नैक की न्यूनतमत ग्रेडिंग 3.26 होनी भी जरूरी.
- संस्थान में कम से कम 2000 छात्र व 100 शिक्षक अनिवार्य.
- श्रेणी-1 के मानद विश्वविद्यालय विदेश में खोल सकेंगे कैंपस.
---- 
- 3.51 से अधिक नैक ग्रेडिंग वाले संस्थानों को डीम्ड यूनिवर्सिटी की पहली श्रेणी में रखा जाएगा
- 20 छात्रों पर एक शिक्षक होना चाहिए डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन करने वाले संस्थान के पास

सीएसआईआर-यूजीसी नेट के लिए 25 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू
सीएसआईआर-नेट 2019 का आयोजन इस बार 16 जून को किया जाएगा। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) 25 फरवरी से इस परीक्षा के लिए आवेदन स्वीकर करना शुरू करेगी। जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चररशिप के लिए होने वाले नेट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 मार्च 2019 है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ू२्र१ँ१िॅ.१ी२.्रल्ल पर जाकर किया जा सकता है। जेआरएफ नेट के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है यह आयु 1 जनवरी 2019 तक अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला आवेदकों को आयु में पांच साल की छूट हैं और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को आयु में 3 साल की छूट है। 

- प्रो. रजनीश जैन (सचिव, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने कहा- हमने संस्थानों को डीम्ड विश्वविद्यालयों का दर्जा देने की प्रक्रिया को सरल किया है, लेकिन साथ ही साथ गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए इसके मानक सख्त कर दिए हैं। इससे अच्छे उच्च शिक्षा संस्थान ही मानद विश्वविद्यालय बन सकेंगे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.