रणवीर की World cup टीम को मिल गया ओपनिंग बैट्समैन, ये बनेंगे गावस्कर

Praveen Upadhayay's picture

RGA News मुंबई

कबीर ख़ान के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 83 को पहले 10 अप्रैल 2019 यानि गुड फ्राईडे के दिन रिलीज़ करने की घोषणा की गई थी लेकिन फिलहाल शूटिंग अब शुरू हो रही है। ...

मुंबई। निर्माता-निर्देशक कबीर खान की 1983 में विश्वकप क्रिकेट जीतने वाले टीम की कहानी पर बन रही फिल्म 83 के लिए रणवीर सिंह ने जी तोड़ मेहनत शुरू कर दी है और साथ ही परदे पर वर्ल्ड चैम्पियन बनने के लिए अपनी टीम भी तैयार कर ली है।

रणवीर की टीम लगभग पूरी हो गई है l हाल ही में कोच के रूप में पंकज त्रिपाठी की एंट्री हुई थी और अब सुनील गावस्कर के रूप में ताहिर राज भसीन सहित कई नए एक्टर शामिल किये गए हैं l ताहिर ने रानी मुखर्जी की मर्दानी में बेहतरीन रोल कर ख़ूब वाहवाही लूटी थी l 

रणवीर सिंह सहित सभी की ट्रेनिंग मोहाली में किये जाने की योजना है। शुरूआती ट्रेनिंग में पूरी टीम सुबह 6 बजे क्रिकेट के मैदान पर पहुंच जायेगी और एक साथ लगभग 3 घंटे जमकर पसीना बहाएगी । फिलहाल नेट पर वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी बलविंदर सिंह संधू स्किल्स और स्टाइल पर कोचिंग कर रहे हैं।

फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में हैं जिनका लुक अब ऐसा है कि उन्हें एक नज़र में पहचानना ही मुश्किल हो रहा है। कपिल के घुंघराले बालों पर उनका काम पूरा हो गया है l

इस फिल्म के लिए वर्ल्ड चैम्पियंस यानि टीम के बाकी किरदारों के नाम सामने आने लगे हैं। आइये आपको बताते हैं फिल्म में कौन क्या बनने वाला  है –

 मैनेजर पंकज त्रिपाठी ( 83 में कोच नहीं था बल्कि मैनेजर पी आर मान सिंह थे)

कप्तान ( कपिल देव)- रणवीर सिंह  

कृष्णनम्माचारी श्रीकांत- साउथ स्टार जीवा 

बलविंदर सिंह संधू- पंजाबी सिंगर-एक्टर अमन विर्क 

रवि शास्त्री - धारिया कार्वा ( उरी के कैप्टन चंडोक ) 

संदीप पाटिल- मराठी एक्टर चिराग पाटिल  

सैय्यद किरमानी- यू-ट्यूबर साहिल खट्टर 

रोज़र बिन्नी - विजय वर्मा ( गली बॉय ) 

यशपाल शर्मा - जतिन सरना 

मोहिंदर अमरनाथ- साकिब सलीम 

 सुनील गावस्कर- ताहिर राज भसीन 

मदन लाल - पंजाबी सिंगर हार्डी संधू 

इस बारे में कबीर खान कहते हैं,'रनवीर की ट्रेनिंग जबरदस्त चल रही है। मेरी आंखों में नींद देख रहे होंगे आप। रोज छह बजे उठकर क्रिकेट के मैदान पर जाना पड़ता है। पूरी टीम ट्रेन कर रही है। अभी बलविंदर सिंह संधू सीखा रहे हैं बाद में मदनलाल भी आएंगे और कपिल देव भी । अलग-अलग जितने भी क्रिकेट एक्सपर्ट रहे हैं वह सब आएंगे। हमारा सबसे बड़ा शेड्यूल मई, जून, जुलाई-अगस्त में होगा। जहां पर 4 महीने हम लंदन में लगातार फिल्म की शूटिंग करेंगे।

उन्होंने बताया कि उसके अलावा थोड़ी-बहुत शूटिंग यहां भारत में करेंगे। पूरी क्रिकेट टीम होंगी तो कई सारे किरदार है। गौरतलब है कि फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभाने वाले हैं। यह फिल्म भारत के 1983 में क्रिकेट में विश्व कप जीतने पर आधारित है।

कबीर ख़ान के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म '83' को पहले 10 अप्रैल 2019 यानि गुड फ्राईडे के दिन रिलीज़ करने की घोषणा की गई थी लेकिन फिलहाल शूटिंग अब शुरू हो रही है। क्रिकेट की इस कहानी पर कबीर खान ने जब काम शुरू किया तो उनके दिमाग में सिर्फ रणवीर का ही नाम आया था। साल 2017 सितम्बर में मुंबई में इस फिल्म का ग्रैंड लॉन्च किया गया था, जिसमें 83 में कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.