विधानसभा सत्र: स्टिंग की सीबीआई जांच पर अड़ा विपक्ष्

Praveen Upadhayay's picture

RGA News देहरादून

विधानसभा में कांग्रेस ने कथित स्टिंग प्रकरण को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया। नियम 310 में चर्चा कराने की मांग को लेकर शुरू हुए हंगामे के बाद स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने नियम 58 में सुनने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को भोजनावकाश के बाद सदन शुरू होते ही विधायक हरीश धामी ने कहा कि एक स्टिंग में जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं, उनकी सीबीआई जांच जरूरी है। इस पर सत्ता पक्ष से विधायक महेंद्र भट्ट, महेश नेगी, दिलीप रावत और सुरेंद्र सिंह जीना ने आपत्ति जताई।  विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि इस स्टिंग से जीरो टॉलरेंस पर सवाल उठ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस लोकायुक्त की मांग इसीलिए ही कर रही थी, ताकि मुख्यमंत्री भी इस दायरे में आ सकें। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरी सरकार कठघरे में खड़ी है। करन माहरा ने 2002 से अभी तक के सभी घपलों की जांच की मांग की। उन्होंने स्टिंग के कुछ अंशों वाली पैन ड्राइव भी स्पीकर को दी। उन्होंने स्टिंग की सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की। संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि नियम 310 में चर्चा के पक्ष में जो साक्ष्य कांग्रेस ने दिए हैं, उसमें कहीं भी फैक्ट नहीं हैं। विपक्ष सिर्फ फर्जी आरोपों से ही सनसनी फैला रहा है। विपक्ष की नियम 58 की सूचना को स्पीकर ने अग्राहय कर दिया। झूठे आरोपों पर खून के आंसू रो रहे हैं: संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने विपक्ष पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं, उन आरोपों पर खून के आंसू रोए जा रहे हैं। यदि विपक्ष को कुछ लगता है तो वे कानूनी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है।

बजट सामग्री न मिलने पर विपक्ष का बहिष्कार, सरकार का बजट पास
देहरादून। बजट सामग्री नहीं मिलने पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। बजट सामग्री के रूप में शुक्रवार को ही पैन ड्राइव उपलब्ध कराए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया। इस पर सत्ता पक्ष ने बिना विपक्ष के ही आसानी से बजट पास करा लिया। सदन में शुक्रवार को भोजनावकाश के बाद विभागीय बजट रखे जाने के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि बजट सत्र समाप्त होने के दिन तक विपक्ष को बजट सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई। अंतिम दिन भी पैन ड्राइव थमा दी गई है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि ऐसे में बिना बजट सामग्री के कैसे बजट पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने इसे गलत परपंरा करार देते हुए सदन का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद तेजी के साथ सत्ता पक्ष ने उद्यान, शिक्षा, वन, विधानसभा, खाद्य, ऊर्जा, ग्राम्य विकास, लोक निर्माण, उद्योग विभाग के बजट पास कराए। सदन में उत्तराखंड विनियोग विधेयक, 2019 भी पास कराया गया। इसके बाद विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.