
RGA News
पालीमुकीमपुर सीएचसी से जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए मरीज की स्ट्रेचर से गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया।...
अलीगढ़ :- पालीमुकीमपुर सीएचसी से जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए मरीज की स्ट्रेचर से गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। खास बात यह है कि एएमयू लंबे अरसे जेएन मेडिकल के लिए एम्स का दर्जा मांग रहा है। इस तरह की लापरवाही होगी तो एम्स का दर्जा कैसे मिलेगा? इस मामले में जेएन मेडिकल प्रशासन मौन धारण किए हुए है।
डॉक्टरों के सामने स्ट्रेचर से गिरा मरीज
पालीमुकीमपुर के गांव धुर्रा तोडरपुर निवासी मुकेश (35) पुत्र होडल सिंह की हालत बिगडऩे पर परिजन गुरुवार को उन्हें सीएचसी ले आए। उन्हें उल्टी, दस्त की शिकायत थी, शरीर कमजोर हो चुका था। हालत न सुधरने पर डॉक्टरों ने मेडिकल रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक मुकेश को लेकर देरशाम मेडिकल पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे स्टे्रचर पर लेटा कर इलाज करने लगे। वह नीचे गिर गया और सिर से खून बहने लगा। उपचार के दौरान मौत हो गई।
गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
गुस्साए परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर में चोट बताई जा रही है। सीओ तृतीय अनिल कुमार के मुताबिक तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह है कि एएमयू प्रशासन लंबे समय से जेएन मेडिकल के लिए एम्स क दर्जा मांग रहा है। स्टाफ भी ठीक है। बावजूद मरीजों के साथ लापरवाही बरती जा रही है। इस मामले में प्रशासन चुप्पी सादे हुए है।