![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक अमन ठाकुर शहीद हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के तुरिगाम इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। सेना के जवाबी कार्रवाई करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि अभी तक दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।
राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और एसओजी द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में तीन आतंकी मारे गए। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मेजर रैंक के एक अधिकारी बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक जवान और एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है।