![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
अखिलेश यादव ने कहा है कि इस बार केंद्र में हमारी सरकार बनते ही सबसे पहला काम किसान का सौ प्रतिशत ऋण माफ करने का होगा।...
लखनऊ:- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ढकोसला बताया है। अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी देश के किसानों के साथ मजाक कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा है कि इस बार केंद्र में हमारी सरकार बनते ही सबसे पहला काम किसान का सौ प्रतिशत ऋण माफ करने का होगा। हम किसान का पूरा कर्ज माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है, जो सारे देश का पेट भरता है। आज वह केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से कर्ज और सूद में जकड़ा हुआ है।
हमारी केंद्र में सरकार बनते ही सबसे पहले काम किसान का सौ प्रतिशत कर्ज माफ करने का होगा। इसके बाद ऐसी नीतियां लाएंगे जिससे किसान का विकास हो। अब तो देश में स्वर्णिम क्रांति का समय है। भाजपा सरकार से सभी को मुक्ति दिलाने का समय है।