चौपाल में प्रधानमंत्री की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोग हुए रूबरू

Praveen Upadhayay's picture

RGA News 

बेनीपुर क्षेत्र के धेरुख मध्य विद्यालय प्रांगण में रविवार को न्यू इंडिया चौपाल कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक व एलईडी प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई।...

दरभंगा । बेनीपुर क्षेत्र के धेरुख मध्य विद्यालय प्रांगण में रविवार को न्यू इंडिया चौपाल कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक व एलईडी प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। चौपाल कार्यक्रम में अटल पेंशन योजना की जानकारी देते हुए कहा गया कि इसके तहत सब्सक्राइबर को अपने अंशदान के आधार पर 60 वर्ष की उम्र में 1 से 5 हजार रुपये प्रति माह नियत पेंशन मिलेगी। इस योजना में शामिल होने की अवधि 18 वर्ष है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के संबध में कहा गया कि यह भारत के अनेक युवाओं को सक्षम करने पर केंद्रित है, ताकि वे उद्योग संबधित प्रशिक्षण लें और बेहतर आजीविका हासिल करें। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 330 रुपये प्रति वर्ष के न्यूनतम प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का कवर उपलब्ध है। यह स्कीम जीवन बीमा निगम और अन्य सभी बीमा कंपनी उपलब्ध करा रही है। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए बिजली, रोजगार व स्वास्थ्य लाभ का पैकेज है, जो प्रत्येक परिवार को 5 वर्ष तक निशुल्क बिजली हासिल करने में सक्षम बनाएगी। प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना सहित कुल 31 योजनाओं के संबध में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक में कलाकार संजीत कुमार, चितरंजन कुमार व रंजीत कुमार ने भाग लिया। धेरुख गांव के हृदय नारायण झा की पत्नी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिलने की बात कहे जाने के बाद उन्हें पर्यवेक्षक मो. वसीम ने ऊनी शॉल से सम्मानित किया। बच्चों के बीच ड्राइंग, डांस व गीत की प्रतियोगिता भी हुई और बेहतर करने वाले बच्चे पुरस्कृत किए गए। इससे पहले नंदापट्टी मध्य विद्यालय व डखराम मध्य विद्यालय प्रांगण में भी न्यू इंडिया चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समन्वयक अमित कुमार भी मौजूद थे। चौपाल में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कई लोगों को इस बात का भी मलाल था कि प्रधानमंत्री द्वारा लोकहित में इतनी योजनाएं चलाए जाने के बाद भी जानकारी के अभाव में इसके लाभ से अब तक वंचित रहे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.