
RGA News
बनकटी विकास क्षेत्र के दुबौली खुर्द गांव में रविवार की शाम करंट की चपेट में आए लोग अब भी दहशत में हैं घटनाक्रम को याद कर सिहर उठते हैं।...
बस्ती: बनकटी विकास क्षेत्र के दुबौली खुर्द गांव में रविवार की शाम करंट की चपेट में आए लोग अब भी दहशत में हैं, घटनाक्रम को याद कर सिहर उठते हैं। सोमवार की दोपहर इलाज कराकर लौटी अंजू व किरन के साथ-साथ उनके परिजनों ने कहा शरीर में अब भी जलन और झनझनाहट हो रही है। अस्पताल में बेड की कमी बता कर हम लोगों को घर वापस भेज दिया गया। यह स्थिति देख वह लोग भी परेशान हैं जिनके परिवार के सदस्य अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। घायल शिवानी के पिता महंथ का कहना है कि उनके परिवार के तीन लोग बुरी तरह झुलसे हुए हैं। रविवार की शाम बेचन गुप्ता के घर श्रीमदभागवत कथा की पूर्णाहुति के समय पताका बंधे बांस को खड़ा करने के दौरान टूटी एचटी लाइन कथा पंडाल पर गिर जाने से 28 लोग झुलस गए थे जिसमें 17 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए। ़िफलहाल गांव की विद्युत आपूर्ति अब तक बाधित है। प्रभारी सीएमएस वरिष्ठ परामर्शदाता डा.रामप्रकाश ने बताया जो मरीज घर जाना चाहते हैं उनको ही डिस्चार्ज किया गया है।
लोगों को पहले भी लग चुके हैं झटके
100 घरों के इस मजरे में 12 साल पहले विद्युतीकरण हुआ था। यह हाईटेंशन तार राम निवास,राजेंद्र यादव,चंद्रिका, राम प्रसाद,राम ललित, रामबेलास,प्रह्लाद व विनोद के छत से 3 से 4 मीटर ऊपर से गुजरा है। कुछ लोगों के छत की रे¨लग से तार छू रहा है। एक साल पहले जगलाल और वकील को नीम का दातून तोड़ने के दौरान करंट का तगड़ा झटका लगा था। देईसांड़ फीडर के जेई विकास वर्मा ने बताया कि एलएनटी कंपनी को पूरे गांव में 35 से 40 नए पोल लगाने हैं जिस पर काम भी शुरू हो चुका है जल्द ही लोगों की छतों से गुजरा हाई टेंशन तार हटवा दिया जाएगा।