निरंजन ज्योति बोलीं अपराधी का कोई धर्म जाति नहीं, गृह मंत्रालय से जांच कर दिलवाएंगे सजा

Praveen Upadhayay's picture

RGA News चित्रकूट

तेल व्यापारी के जुड़वां बेटों को अपहृत करने के बाद कर दी गई थी हत्या परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री।...

चित्रकूट संवाददाता :- चित्रकूट में अपहृत बच्चों की हत्या के बाद सोमवार को पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री से मिलकर घटना की सही जांच कराने के साथ आरोपितों को सजा दिलाने के लिए जल्द कार्रवाई को लेकर बात करेंगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराई जाएगी, जिससेे जल्द उनको सजा मिल सके।
केंद्रीय मंत्री ने भाजपा झंडा लगी गाड़ी से अपहृत बच्चों को ले जाने और एक आरोपित के भाई के बजरंग दल में होने व मदद करने को लेकर कहा कि अपराधी की कोई जाति, धर्म और पार्टी नही होती है। पुलिस को चाहिए कि अपराधी को सजा मिले। केंद्रीय मंत्री ने पीडि़त परिवार को कानून की भी जानकारी और सलाह दी।
पुलिस की गलती से हुई हत्या, भाजपाई नाम लाना साजिश : शिवराज
जुड़वां भाइयों की अपहरण के बाद की हत्या के मामले में रविवार देर रात मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिजनों से के मिलने पहुंचे। पीडि़त परिजनों को ढांढस बंधाने के बाद कांग्रेस सरकार को फेल बताया। कहा कि भाजपा राज में कभी ऐसी घटना मध्यप्रदेश में नहीं हुई। उनकी पार्टी अपराधियों का साथ नहीं देती है। आइजी-डीआइजी व पुलिस टीमों की गलती से घटना हुई। अब कांग्रेसी साजिश के तहत कुछ भाजपाइयों का नाम आगे किया जा रहा है। कहा कि अपराधी कोई भी हो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कमलनाथ सरकार में फिर डाकू लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। भाजपा शासनकाल में इनका हमेशा सिर कुचलने का काम किया गया।

व्यापारी मौन धरने पर बैठे, अधिवक्ताओं के प्रदर्शन से हाईवे पर लगा जाम
चित्रकूट के रामघाट सीतापुर निवासी आयुर्वेदिक तेल कारोबारी ब्रजेश रावत के अपहृत जुड़वा बेटों की हत्या के विरोध में रामघाट पर व्यापारियों ने हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ पुलिस की ढिलाई पर नाराजगी जतायी। धरने के दौरान मौन रहकर विरोध जताया गया। जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले कचहरी से कर्वी मुख्यालय पटेल तिराहा तक जुलूस निकाला। इस दौरान ट्रैफिक चौराहे पर कुछ देर के लिए झांसी मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। चित्रकूट के नया गांव इलाके में कई जगह पुलिस फोर्स को एहतियातन तैनात किया गया है। माहौल शांतिपूर्ण है। 
सतना में बाजार बंद कर निकाला जुलूस, मास्टरमाइंड का पिता स्कूल से निष्कासित
चित्रकूट के आयुर्वेदिक तेल कारोबारी के जुड़वा बेटों की अपहरण के बाद हत्या को लेकर सोमवार को भी विरोध जारी रहा। यूपी चित्रकूट के कस्बों और गांवों तक नाराजगी के साथ निर्मम हत्याकांड की चर्चाएं, अपहरणकर्ताओं को कड़ी सजा दिलाने की मांग हुई। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में सतना शहर के साथ रीवां में बंदी कर बच्चों के साथ मौन जुलूस निकाला गया। नया गांव थानाक्षेत्र वाले चित्रकूट, जानकीकुंड में भी कई जगह दुकानें बंद रहीं। सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट गेट पर एमपी फोर्स तैनात रहा। 
अस्पताल समेत सभी प्रकल्पों के बंद होने से काफी संख्या में दूर दराज से आए लोग परेशान रहे। ट्रस्ट प्रबंधन के खिलाफ आम जनमानस में भारी नाराजगी बनी हुई है। उधर, सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट की ओर से संचालित राम संस्कृति विद्यालय में शिक्षक और घटना के मास्टरमाइंड पदम शुक्ला के पिता राम करण शुक्ला को निष्कासित कर दिया गया है। एमपी-यूपी क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति है लेकिन हर जुबान पर अपहरणकर्ताओं के प्रति गुस्सा रहा। वहीं, वकीलों से मदद लेकर बच्चों के परिजनों ने भी कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.