शादी समारोह में चली गोलियां, दो बच्चे घायल

Praveen Upadhayay's picture

RGA News बदायूं

कोर्ट से लेकर शासन स्तर तक से हर्ष फाय¨रग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।...

बदायूं : कोर्ट से लेकर शासन स्तर तक से हर्ष फाय¨रग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक शादी समारोह के दौरान नशे में धुत तीन युवकों ने अवैध असलहों से फाय¨रग की तो दो बच्चे छर्रे लगने से घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से बरेली रेफर किया गया है। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।

अलापुर थाना क्षेत्र के गांव अलई नगला निवासी दबीरुल के बेटे हफीदुल की सोमवार को शादी थी। बरात की तैयारी चल रही थी। इस दौरान गांव के ही तीन युवक शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुंचे और तमंचे निकालकर अंधाधुंध फाय¨रग करने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को समझाना भी चाहा लेकिन वे किसी की नहीं सुन रहे थे। इस दौरान छत पर खड़े होकर बरात देख रहे गांव के ही मुहम्मद रहमान (10) पुत्र मुजम्मिल को गोली लग गई। बुलेट उसका पेट चीरती हुई निकली और पीछे खड़े तौसीफ (11) पुत्र मुन्ने के पैर में जा लगी। इस घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए तीनों युवक वहां से भाग निकले। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची यहां रहमान की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर किया गया है। धरे रह गए गांवों में मी¨टग के दावे

अलापुर के थानेदार केजी शर्मा ने प्रभार संभालने के बाद इलाके में दबदबा बनाया। उनका दावा था कि रोजाना शाम को एक गांव में बैठक लेकर जहां गांव वालों के आपसी झगड़े निपटाए जा रहे हैं। वहीं शासन द्वारा प्रतिबंधित काम करने पर रोक लगाई जा रही है। हर्ष फाय¨रग पर रोकथाम को लेकर भी थानेदार ने तमाम कोशिशें करने का दावा किया था लेकिन यह दावे किस हद तक सच्चे थे यह सोमवार को सामने आ गया। देर शाम तक नहीं हुई गिरफ्तारी

परिजनों ने बताया कि मामले की जानकारी के आधा घंटे बाद भी थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में फोर्स पहुंचा तो फाय¨रग करने वालों के नाम-पते और हुलिया पूछने में काफी देर तक पुलिस फंसी रही। ऐसे में आरोपित वहां से काफी दूर भाग निकले। हीलाहवाली देख वहां मौजूद लोगों में भी रोष फैलने लगा।

वर्जन ::

हर्ष फाय¨रग में दो बच्चे घायल हुए हैं। जो भी तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपित युवकों की तलाश की जा रही है।

- केजी शर्मा, इंस्पेक्टर अलापुर

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.