![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Chief editor:.. rganews
सालिकराम आदर्श इंटर कॉलेज में नकल करते पकड़ी गई छात्रा
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की सख्ती के बावजूद नकलची बाज नहीं आ रहे हैं। परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को उझानी के अब्दुलागंज स्थित सालिकराम आदर्श इंटर कॉलेज में एक हाईस्कूल की छात्रा के पास नकल सामग्री पकड़ी गई। यह कामयाबी डॉयट प्राचार्य राजीव कुमार दिवाकर के नेतृत्व वाले सचल दल को मिली। उसी परीक्षा केंद्र पर एक दूसरी लड़की के पास में मोबाइल बरामद हुआ।
अबकी बार यूपी बोर्ड नकल विहीन कराने के लिए सरकार ने हर संभव कोशिश की। इसी को लेकर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। परीक्षा केंद्र गेट पर सघन चेकिंग के भी निर्देश हैं। मोबाइल पर पूरी तरह प्रतिबंध है। बावजूद इसके परीक्षा कक्षों में नकल सामग्री और मोबाइल पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को डायट प्राचार्य राजीव कुमार दिवाकर के नेतृत्व में सचल दल ने उझानी के अब्दुलागंज में स्थित सालिक राम इंटर कॉलेज में छापा मारा। वहां पहुंचने पर टीम ने सबसे पहले प्रबंधक का कक्ष देखा। जहां सीसीटीवी कैमरे और अभिलेखों देखे। टीम सदस्यों ने कमरों में परीक्षार्थियों की तलाशी ली। चेकिंग के दौरान टीम को एक छात्रा के स्वेटर में नकल की पर्ची छिपी मिली। डायट प्रचार्य ने छात्रा की कॉपी नत्थी करने के साथ उसे एक दिन की परीक्षा से रेस्टीकेट कर दिया। तलाशी के दौरान टीम को एक अन्य कक्ष में एक छात्रा के पर्स में मोबाइल मिला, जिसे प्रबंधक की सुपुदर्गी में रखवा दिया गया।
वहीं शुक्रवार को प्रथम पॉली में हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में पंजीकृत 34516 परीक्षार्थियों में से 29674 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 4842 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। इंटरमीडिएट की प्रथम पॉली में संगीत गायन की परीक्षा में कुल पंजीकृत 111 परीक्षार्थियों में से 101 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि एक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। इंटर