पाकिस्तान की गीदड़भभकी, बोला- समय और जगह देखकर देंगे जवाब

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

भारतीय वायुसेना (IAF) के एलओसी (LoC) पार कर बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान (Pakistan) की राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की अध्यक्षता में बैठक की। पाकिस्तान की शीर्ष सुरक्षा समिति ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि भारत ने 'गैरजरूरी आक्रामकता दिखाई है और पाक ने अपनी पसंद के समय और स्थान पर जवाब देने का संकल्प लिया।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पाकिस्तान ने कहा कि वह 'भारत के दावे को पूरी तरह खारिज करता है कि उसने बालाकोट के नजदीक आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया और भारी क्षति पहुंचाई है।' 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सशस्त्र बलों से और पाकिस्तान के लोगों से 'किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा।'

मालूम हो कि भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 के 12 विमानों ने एलओसी पार कर आतंकी कैंपों पर एक हजार किलो के बम गिराए। इससे वहां मौजूद सभी आतंकी कैंप ध्वस्त हो गए। यह हमला मंगलवार सुबह 3:30 पर किया गया। भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। 

देश सुरक्षित हाथों में है, देश से ऊपर कुछ भी नहीं है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है और देश से ऊपर कुछ भी नहीं है। नियंत्रण रेखा के पार आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का जिक्र किए बिना मोदी ने 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा...  कविता पढ़ी और कहा कि उनके लिए खुद से बड़ा दल और दल से बड़ा देश है।' 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.